Tuesday, 15 March 2011
Tuesday, 8 March 2011
कॉफी अच्छी तो है पर.. , सिर्फ स्त्रियों के लिए
जी हां, कॉफी अच्छी तो है, लेकिन पुरुषों के लिए नहीं। यह सिर्फ स्त्रियों के लिए बेहतर साबित होती है। एक रोचक शोध में पता लगा है कि तनावपूर्ण स्थिति में कॉफी पीने से स्त्रियों की दिमागी शक्ति तेज होती है, जबकि पुरुषों की इससे सोच ही धीमी पड़ जाती है।
Monday, 7 March 2011
'ग़लती' हुई भ्रष्टाचार शर्मिंदगी की वजह: मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के फैसले में उनसे 'ग़लती' हुई और वो इस मामले में पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं.
सतर्कता आयुक्त पीजे थॉमस की नियुक्ति तीन सदस्यीय पैनल करता है जिसके प्रमुख प्रधानमंत्री होते हैं. इसके अलावा पैनल के सदस्य गृह मंत्री और विपक्ष के नेता होते हैं.
थॉमस की नियुक्ति के फ़ैसले के दौरान सुषमा स्वराज ने आपत्ति जताई थी लेकिन इसके बावजूद सरकार ने थॉमस को ही सीवीसी बनाने का फ़ैसला किया था.
यह मामला कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में सीवीसी की नियुक्ति को निरस्त कर दिया.
सतर्कता आयुक्त पीजे थॉमस की नियुक्ति तीन सदस्यीय पैनल करता है जिसके प्रमुख प्रधानमंत्री होते हैं. इसके अलावा पैनल के सदस्य गृह मंत्री और विपक्ष के नेता होते हैं.
थॉमस की नियुक्ति के फ़ैसले के दौरान सुषमा स्वराज ने आपत्ति जताई थी लेकिन इसके बावजूद सरकार ने थॉमस को ही सीवीसी बनाने का फ़ैसला किया था.
यह मामला कोर्ट में गया और सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में सीवीसी की नियुक्ति को निरस्त कर दिया.
भारत मैच जीतकर भी हारगया
क्या ये वही भारतीय क्रिकेट टीम है जिसने पिछले मैच के दौरान ३७० रन बनाये थे
Subscribe to:
Posts (Atom)