Monday, 1 August 2011

पाकिस्तान की नयी विदेश मंत्री अलगाव वादी नेताओं से मुलाकात की

पाकिस्तान की नयी विदेश मंत्री ने दिल्ली की सरजमीं पर कदम रख कर अमन और चैन का संदेश देने की बात कही है लेकिन वही हिना रब्बानी ने भारत सरकार खफा-खफा नजर आ रही है, जिसके पीछे वजह बताई जा रही है कि हिना ने आते ही भारत के अलगाव वादी नेताओं से मुलाकात की है.
हिना ने जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी संगठन, हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख और सैयद अली गिलानी से मंगलवार देर रात मुलाकात की है. मीटिंग में क्या हुआ इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं हैं लेकिन मीटिंग के बाद मीरवाइज उमर फारुख के चेहरे पर काफी इत्मीनान नजर आया.