Sunday, 3 July 2011

टीम इंडिया को कुछ कठोर फ़ैसले लेना ज़रूरी है.



वेस्टइंडीज़ मैच तक टीम पीक करेगी. यानी सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है, पर इसके लिए कुछ कठोर फ़ैसले लेना ज़रूरी है.
यूसुफ़ धमाकेदार हैं, पर विश्वकप में रुतबे के मुताबिक नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों में 63 रन बनाए हैं. तो क्या विश्वविजय के सपने को ताक पर रखकर उन्हें एक और मौका दें? या आर. अश्विन को आज़माएं. माना कि अश्विन एक सरप्राइज पैकेज हैं, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि सरप्राइज डिब्बे में बंद ही रह जाए.

No comments:

Post a Comment