Friday, 9 May 2014

जाब राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ रहे पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 234 है

फरीदकोट। पूरे पंजाब राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ रहे पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 234 है जबकि चुनाव में खड़ी महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र 19 है और फरीदकोट (सु) ऐसा संसदीय क्षेत्र है जहां से शिरोमणि अकाली दल की वर्तमान सांसद परमजीत कौर गुलशन सहित पांच महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुल तीन महिला प्रत्याशियों के नाम परमजीत हैं।

No comments:

Post a Comment