Tuesday, 6 May 2014

राजमोहन गांधी

FILE
महात्मा गांधी के पोते और आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य राजमोहन गांधी का जन्‍म 1935 में हुआ था। वे गांधीजी के सबसे छोटे पुत्र देवदास गांधी के पुत्र हैं। 

राजमोहन की पत्‍नी का नाम उषा गांधी हैं। उनके पुत्र का नाम देवदत्‍त व पुत्री का नाम सुप्रिया है। राजमोहन अमेरिका की इलिनॉइस यूनिवर्सिटी में दक्षिण एशिया और मध्‍य-पूर्वी अध्‍ययन केंद्र में रिसर्च प्रोफेसर हैं। 

उनकी कई पुस्‍तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें विशेष रूप से दक्षिण एशिया के इतिहास और सामाजिक गतिविधियों के विषय हैं। 1990 में उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार आयोग के जेनेवा सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था। राजमोहन 1990 से 1992 तक राज्‍यसभा के सदस्‍य रह चुके हैं। 

1989 में उन्‍होंने राजीव गांधी के विरुद्ध अमेठी से चुनाव लड़ा, पंरतु विफल रहे। 21 फरवरी 2014 को उन्‍होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और लोकसभा चुनाव 2014 में वे पूर्वी दिल्‍ली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment