Sunday 13 November 2011

पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम आजाद का अपमान

अमरीका ने एक बार फिर तलाशी के नाम पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम आजाद का अपमान किया है। कलाम की यहां न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर 2 बार तलाशी लेने के बाद विमान के अन्दर तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मी उनके जूते और जैकेट भी साथ ले गए।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ अमरीका का यह अपमानजनक व्यवहार पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भारतीय भूमि पर भी अमरीका सुरक्षा एजेंसियां उनकी जांच की अप्रिय कार्रवाई कर चुकी हैं। अमरीका के लिए भले यह सुरक्षा जांच भर होए लेकिन किसी राजनयिक के साथ इस तरह की कार्रवाई उसके देश का अपमान है

No comments:

Post a Comment